
मानीकलां जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का संकल्प विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन संपन्न
मानीकलां जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का संकल्प विजयादशमी उत्सव पर पथ संचलन संपन्न
मानीकलां जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l सोंधी खण्ड, जमदहाँ मण्डल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव के अवसर पर एक निजी विद्यालय परिसर में भव्य पथ संचलन एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मिथिलेश नारायण, क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख ने संघ के शताब्दी वर्ष पर “पंच परिवर्तन” का प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शताब्दी वर्ष केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का आरंभिक अध्याय है lजहाँ विचार, व्यवहार, संगठन, समाज और राष्ट्र के पाँचों क्षेत्रों में जागरण आवश्यक है। यही पंच परिवर्तन भारत के पुनरुत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र पाण्डेय ने की, जबकि संचालन अखिलेश मिश्रा खण्ड कार्यवाहक ने किया। इस अवसर पर अवधेश पाण्डेय, अमित तिवारी (एडवोकेट), तथा भास्कर तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, संगठन और समर्पण का अद्भुत प्रदर्शन किया। जयघोषों से वातावरण गूंज उठा और उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र, संस्कृति एवं समाज के प्रति निष्ठा का संकल्प दोहराया।