Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l ग्यारहवीं शरीफ जश्ने गौशुलवारा का आयोजन किया गया

0 77

 

जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l ग्यारहवीं शरीफ जश्ने गौशुलवारा का आयोजन किया गया
जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l अखाड़ा शाही ईदगाह जौनपुर के उस्ताद जश्ने गौशुलवारा कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना चिश्ती साहब ने , ग्यारहवीं शरीफ जश्ने गौशुलवारा का आयोजन किया गया l इसमें सरकार गौसे पाक जीवन के ताल्लुक से उलेमा इकराम मौलाना सलीम चिश्ती साहब ने उनके दिनी और दुनिया भी खिदमत को बयां किया l इस मौके पर मुख्य अतिथि सुन्नी यूथ फोर्स और सुन्नी मरकाजी जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी अध्यक्ष नज्में आलम कादरी उपस्थित रहे l नजमा आलम कादरी ने कहा की की सरकार गोसे पाक पैदासी वाली होने के बाद भी इल्म दीन सीखने के लिए उन्होंने अपना जीवन लगा दिया l आज हमारा युवा दुनिया भी और दीनी इल्म से कोसों दूर है हमारे नौजवानों को चाहिए की सरकार गौस पाक के बताए तरीके पर चलकर दीनी दुनिया की हर तरह के इल्म हासिल करें l अपने समाज अपने कौम अपने देश विकास का राह पर ले जाए एक बेहतर इंसान बनकर पूरी मानवता की खिदमत करें अपने मुस्तकबिल को रोशन करें इसी क्रम में अखाड़ा शाही ईदगाह के उस्ताद मुन्ना चिश्ती साहब ने बताया कि इस बार बड़ी मस्जिद अंजुमन चार यारी के टूर्नामेंट में शाही ईदगाह के बच्चों ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है l नज्में आलम कादरी मौलाना सलीम चिश्ती साहब उस्ताद मुन्ना चिश्ती ने हौसला अफजाई के लिएअखाड़े के तमाम बच्चों को इनाम और सिल्ड देकर ने सम्मानित किया और कहा कि इसी तरीके से मेहनत के साथ अपने उस्ताद मुन्ना चिश्ती साहब अपने अखाड़ा शाही ईदगाह जौनपुर का इनका नाम रोशन करें l हम आप तमाम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करत है ,उपस्थित रहे l निसार अहमद, सोनू चिश्ती ,मोहम्मद तालिब, कारी असगर रज़ा कादरी, अख्तर अली, मोहम्मद मेराज ,मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद रजा, मोहम्मद गौसे आजम ,मोहम्मद डुग्गू चिराग,  मोहम्मद अमीन, सुल्तान ,मोहम्मद राज ,सुफियान मुराद, आदिल, कासिम, अरसलन, ईशान ,छोटू, रेहान, शोएब ,सलमान ,मोहम्मद सोनू, अजमे आलम, आदि  मौजूद रहे i

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow