
खेतासराय ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कॉलेज में वार्षिक पत्रिका प्रेरणा का विमोचन
खेतासराय ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कॉलेज में वार्षिक पत्रिका प्रेरणा का विमोचन
खेतासराय ,जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कॉलेज में शनिवार को वार्षिक पत्रिका प्रेरणा का विमोचन समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पत्रिका का लोकार्पण प्रबंधक अल्तमश बरलास एडवोकेट, एवं अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पी.जी. कॉलेज की सचिव कहकशां खान ने संयुक्त रूप से किया।
अल्तमश बरलास ने इस अवसर पर कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। छात्र-छात्राओं द्वारा लिखित रचनाएँ उनकी कल्पनाशक्ति और सामाजिक जागरूकता का परिचायक हैं। उन्होंने पत्रिका में प्रकाशित कविताओं, लेखों और चुटकुलों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को आगे भी सृजनात्मक कार्यों से जुड़े रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पत्रिका की निःशुल्क प्रतियां वितरित की गईं, जिससे उनमें खासा उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर सचिव मिर्ज़ा अज़फर बेग, प्राचार्य डॉ. एन.पी. उपाध्याय, प्रधानाचार्य प्रभात पाठक, प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान, नागेंद्र बहादुर सिंह, सतीश मिश्र, विमलेश चंद्र त्रिपाठी, संजय सिंह, प्रशांत कुमार, गौतम यादव, दानिश अहमद सिद्दीकी एवं मौलाना एजाज मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अतहर ने किया।