Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर (उत्तरशक्ति) l मिशन शक्ति 5.0 अभियान के दौरान गुरुवार की रात्रि  कचगांव मे महिलाओं को जागरूक करती महिला उप निरीक्षक सुश्री मिथिलेश कुमारी थाना जफराबाद 

0 23

जौनपुर (उत्तरशक्ति) l मिशन शक्ति 5.0 अभियान के दौरान गुरुवार की रात्रि
कचगांव मे महिलाओं को जागरूक करती महिला उप निरीक्षक सुश्री मिथिलेश कुमारी थाना जफराबाद
डॉ. इम्तियाज अहमद

जौनपुर (उत्तरशक्ति) l मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना जफराबाद जनपद जौनपुर,मे काली प्रसाद इंटर कॉलेज तड़तला जफराबाद में पहुंच कर एंटी रोमियो टीम द्वारा स्कूल की बालिकाओं को एकत्रित कर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए तथा हेल्पलाइन नंबरों पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102,108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर अपराध 1930, तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं विधवा पेंशन योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना सुकन्या समृद्धि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना नशा मुक्ति भारत अभियान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व लैंगिक तथा महिला से सम्बंधित कानूनों के बारे में अवगत कराया गया।

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के दौरान गुरुवार की रात्रि निकट, पानी टंकी कचगांव मे महिलाओं को जागरूक करती महिला उप निरीक्षक सुश्री मिथिलेश कुमारी थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, ने महिलाओं को साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए इसके  के बारे मे महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूक किया ,मिथिलेश कुमारी का कहना था एक छोटी सी गलती, कभी कभी जी का जंजाल बन जाती है l आपके मेहनत की रकम कोई और उड़ा लेता है इससे कैसे बचा जाये इसी के बारे मे आप सभी लोगों को मैं अवगत कराने के लिए यहा मौजूद हूँ l
इसी तरह सप्ताह मे विभिन्न स्थानों पर जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाक़ों मे या फिर स्कूल बाजार आदि पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है l

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow