
जौनपुर में आज एक निजी अस्पताल में पानी के प्यूरीफायर में बिजली का करंट लगने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों का जमकर हंगामा
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्रडॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
जौनपुर में आज एक निजी अस्पताल में पानी के प्यूरीफायर में बिजली का करंट लगने से एक महिला की हुई मौत, परिजनों का जमकर हंगामा
fb8ed11a-386a-42cc-be8b-8e791ffe1bf4 034c109d-446d-42ea-b962-39b272dd28a4 d028a6df-d71c-4f81-bb4a-c2a649ca6f80
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराने आई महिला के साथ आई युवती की मौत अस्पताल परिसर में लगे वाटर कूलर में करंट लगने के कारण हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया
मृतका की पहचान गुड़िया गौड़ के रूप में हुई है, जो कि अपनी सास लालती का इलाज कराने आज ट्यूलिप हॉस्पिटल में आई थी। जानकारी के अनुसार, गुड़िया पानी भरने के लिए जैसे ही वाटर कूलर के पास गई थी, तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के देवर संतोष गौड़ ने आरोप लगाया कि वाटर कूलर में करंट आने की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। यही लापरवाही उसकी भाभी की मौत का कारण बनी है।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद जिम्मेदार डॉक्टर भी समय पर बाहर नहीं आए और मौत की पुष्टि पुलिस के आने के बाद हुई। परिवार ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इंसाफ की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में बड़ी संख्या में निजी अस्पताल बिना मानक पूरे किए चल रहे हैं, जहां लापरवाही के चलते आए दिन मरीजों की जान जा रही है। लोग इन्हें अस्पताल नहीं बल्कि “स्लॉटर हाउस” कहकर अपनी अपनी नाराजगी जता रहे हैं।अब देखना यह है कि जिले में लगातार लापरवाही की भेट चढ़ रहे लोग कभी निजी तो कभी प्रशासन के हाथों हो रही लापरवाही जान आम लोगों की जा रही है।बाद में हो हल्ला होने के बाद फाइल फिर धूल खाने लगेगी।