Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर (उत्तरशक्ति) ।थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 साजिश कर्ता  आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

0 145

 

 

ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्र

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

 

 

 

जौनपुर (उत्तरशक्ति) ।थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 साजिश कर्ता 

आरोपियोंको किया गया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक-13.09.2025 को ग्राम रामनगर में रात्रि करीब 08.30 बजे अज्ञात हमलावरो द्वारा गोली मारकर शाहजहाँ एवं जहाँगीर दोनो भाईयो की हत्या कर दी गयी, दिनांक 14-09-2025 को आफताब आलम पुत्र शाहजहाँ आलम मझगवाँ चन्दौकी थाना मुगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर द्वारा अज्ञात हमलावरो के विरूद्ध मु0अ0सं0-227/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. पंजीकृत कराया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना की साजिश रचने वाले 03 आरोपियों
को मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 27.09.2025 को समय करीब 05.25 बजे पर तरहटी मोड़ के पास से गिऱफ्तार किया गया ।
पुछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभि0 टुन्ने उर्फ मो0 कलीम से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक जहाँगीर व शाहजाहाँ मेरे कारोबार का पैसा हड़प लिए थे, जब में मांगा था तो मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मेरी मां को मारे पीटे और मेरी बेईज्जती की तथा पैसा भी नही लौटाये इसी का बदला लेने के लिए मेंने इस हत्या की साजिश रचा था। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारआरोपियों
टुन्ने उर्फ मो0 कलीम मृतक शाहजहाँ का सगा साला हैi

गिरफ्तार  आरोपियों  इन्तखाब उल मुख्तार से पूछताछ करने पर बता रहा है कि जिला कारागार जौनपुर में बन्द कैदी सोनु उर्फ सिराज मेरे मामा है। मेरे मामा मेरे नाम का मोबाइल नम्बर लेकर जेल में चलाते थे । जेल से ही साजिश एवं रंगदारी का पैसा मेरे खाते भेजवाते थे मै उसी पैसे से उनके बाहर के काम को देखता था । इस हत्या की साजिश 26 अप्रैल 2025 को जिला जेल जौनपुर में रची गयी थी । उस दिन मै भी जेल में मौजूद था । यह हत्या भाड़े के शूटर से मेरे मामा ने कराई है । मेरे मामा पहले आसनसोल में इन्ही लोगो के साथ काम करते थे ।
गिरफ्तार अभि0 सच्चे उर्फ मुअज्जम से पूछताछ करने पर बता रहा है कि शहजाद मेरा दोस्त है, शहजाद से मृतक जहाँगीर और शाहजहाँ की कारोबार का पैसा के लेन देन एवं जमीन की विवाद था । जहाँगीर पहले मुझे भी मेरा हिस्सा देते थे। बाद में देना बन्द कर दिये थे । इसलिए मैने इनके हत्या के साजिश को रचा था । इससे पहले जहाँगीर को मारने के लिए मुम्बई में एक महीने तक शूटरो ने पीछा किया था परन्तु सन्देह होने पर जहाँगीर घर बाहर निकलना बन्द कर दिया था । जहाँगीर मेरे साथ भी धोखा किये थे । इसीलिए मैने हत्या की साजिश रची थी ।
गिरफ्तारआरोपियों का विवऱण-

टुन्ने उर्फ मो0 कलीम पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम निवासी कुमरडुबी सिल्ली बाडी, अली मुहल्ला थाना चिरकुँडा जनपद धनवाद।
इन्तखाब उल मुख्तार पुत्र कफील अहमद निवासी विसरेखी थाना घोरावल जनपद सोनभद्र।
सच्चे उर्फ मुअज्जम पुत्र स्व0 अकबाल अहमद निवासी रामनगर थाना मुँगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow