Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर(उत्तरशक्ति)। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तहत लगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में लोग हुए लाभान्वित 

0 163

 

 

ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्र

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

 

जौनपुर(उत्तरशक्ति)। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तहत लगे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में लोग हुए लाभान्वित :

जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जनपद के बदलापुर क्षेत्र स्थित श्री आर.पी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, खजुरन में संगठन के संस्थापक धनंजय सिंह के आवाहन पर संस्था के पदाधिकारियों ने भगत सिंह की जयंती के पूर्व दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ,‌ जिसमें क्षेत्र के लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श व दवाएं ली।

जनपद के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ.संजय सिंह, डॉ.राबिन सिंह, डॉ.एम.एस. अब्बास,डॉ.संदीप देशमुख, डॉ.उत्तम गुप्ता, डॉ.बृजेश कन्नोजिया, डॉ.विपुल सिंह , डॉ.निदा सलाम , डॉ.एस डी अब्बासी, डॉ.अजीत कुमार व डॉ .संदीप मौर्या रहे।

वाराणसी के पापुलर हॉस्पिटल से
डॉ.के.पी. सिंह‌, डॉ.विकास मिश्रा व डॉ.प्रियंका जायसवाल जी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्रमदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू जी द्वारा शहीद ए आज़म भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए की गई। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष नवीन सिंह , प्रबंधक प्रमोद शुक्ला , सचिव राना सिंह, कोषाध्यक्ष हैदर अब्बास समेत सदस्य रहे वहीं जिला इकाई से जिला संरक्षक अशोक सिंह ,जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह पिंकू, जिलाध्यक्ष रतनदीप शर्मा साजन ,जिला संगठन मंत्री (जफराबाद) राजू निषाद ,बक्सा ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू चौहान, सिकरारा ब्लॉक प्रभारी अवधेश निषाद समेत सैकड़ों सदस्यों की भागीदारी रही।

कार्यक्रम के समापन पर संस्था ने सभी को सम्मानित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थित होकर श्रमदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow