
मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।दो पहिया वाहन चलते समय अनियंत्रित होकर गिरने से वाहन स्वामी की हुई मृत्यु
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्रडॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
मानीकलाँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना खेतासरय क्षेत्र के ग्राम बरंगी बाजार के पास अल्ताफ अहमद पुत्र फैयाज अहमद आयु 42 वर्ष निवासी हाडही का शाम 4 बजे जो मानीकलाँ से अपने घर हाडही जा रहे ।अपनी सुपर स्प्लेंडर दो पहिया वाहन से जिसका नम्बर यू .पी.62 सी डब्लू 2564 है।जो बरंगी तिरहा के पास अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई । गंभीर चोटे आने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। गांव के लोगो का कहना है की इनकी पुत्री की सादी 28/10/2025 को होनी थी ।घर का एकलौता परिवार चलाने वाला था, ग्राम प्रधान हाडही थाना सरायख्वाजा जनपद की मौजूदगी में पंचनामा होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।जैसे ही शव गांव में पहुँचा पूरे गांव शोक में डूब गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था,क्योंकि अक्टूबर में बिटिया की शादी होने वाली थी सभी तैयारिया पूरी हो चुकी थी । किसी को क्या पता था की बीच रास्ते में ही साथ छूट जायेगा ।