
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गोमती नदी में कूदे नमन का शव कई घंटों के पश्चात केराकत में मिला
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्रडॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गोमती नदी में कूदे नमन का शव कई घंटों के पश्चात केराकत में मिला
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुक्खीपुर निवासी 22 वर्षीय नमन सोनकर के गोमती नदी में कूद जाने से सनसनी फैल गई थी। कई घंटों की तलाश के बाद आखिरकार उसका शव केराकत क्षेत्र में बरामद किया गया।
सूत्रों के अनुसार, नमन बीते कई दिनों से घरवालों से नाराज़ चल रहा था। घटना की रात उसने परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया, लेकिन उनके पहुँचने से पहले ही उसने नदी में छलांग लगा दी।
परिजनों के शोर मचाने पर तत्काल पुलिस और गोताखोरों की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगातार घंटों की तलाशी के बाद शुक्रवार सुबह युवक का शव केराकत इलाके में मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।