
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। होटल गैलेक्सी पर विद्युत विभाग का छापा, बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्र
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुरएक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत विभाग चलाये जा रहे विद्युत चोरी, कटिया कनेक्शन, आदि के तहत बुधवार की शाम विद्युत विभाग ने कई प्रतिष्ठानों एवं बड़े बकायेदारों के यहां छापा मारा।जिसमे एक होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग उपखण्ड शाहगंज के अवर अभियंता रामप्रकाश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ नगर के आयोध्या मार्ग पब्लिक स्कूल के पीछे चर्चित होटल गैलेक्सी पर छापा मारा।जहां विद्युत विभाग की टीम बिजली चोरी और कटिया मार कर विद्युत चलना पाया। अवर अभियंता राम प्रकाश गुप्ता ने बताया की होटल संचालक शुभम गुप्ता पुत्र अशोक अग्रहरि के होटल में चेकिंग के दौरान उक्त उपभोगकर्ता बिना वैध विद्युत संयोजन uppcl की Lt लाइन से दो कोर केबिल काला रंग के द्वारा कटिया डाल कर अवैध रूप से विद्युत का इस्तेमाल किया जा रहा था। विद्युत चोरी में उक्त होटल संचालक के खिलाफ विद्युत थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वहीं इस कार्यवाई से आसपास के अन्य होटलों में हड़कम्प मचा रहा।