Take a fresh look at your lifestyle.

आज़मगढ़ (उत्तरशक्ति)l बोरी में भरा शव तार पर लटका मिला, 

0 108

ओम प्रकाश प्रजापति

प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई)महाराष्ट्र

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी उप -संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,
जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

एक्सप्रेस प्रिंट मीडिया न्यूज़ एजेन्सी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

आज़मगढ़ (उत्तरशक्ति)l बोरी में भरा शव तार पर लटका मिला,
परिवार ने की फांसी और बुलडोज़र कार्रवाई की मांग
पड़ोसी युवक पर शक, तनावपूर्ण माहौल,
भारी पुलिस बल तैनात: एसपी ग्रामीण ने दिया न्याय का भरोसा
 
आज़मगढ़ (उत्तरशक्ति)। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के सामने गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। करीब सात साल के मासूम बच्चे शाज़ेब अली पुत्र मुकर्रम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव एक बोरी में ठूंसकर तार पर लटकता हुआ मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के मुताबिक, शाज़ेब बुधवार शाम से लापता था। परिवार ने खोजबीन की और स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई। पूरी रात बेटे की तलाश में परेशान परिवार को सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग दुकानें खोलने लगे, तो रामलीला मैदान के पास एक संदिग्ध बोरी तार से लटकी देखी। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बोरी खोलने पर शाज़ेब का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसके बाद इलाके में हाहाकार मच गया।
परिजनों ने हत्या का शक पड़ोसी युवक मंटू निगम पुत्र राजू निगम पर जताया है। आरोप है कि शाज़ेब मंटू के संपर्क में था। घटना से पहले पूछताछ पर मंटू ने बताया था कि उसने बच्चे को झूला झुलाया और फिर गली में छोड़ दिया था। उसके बाद से शाज़ेब गायब हो गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी को फांसी देने और योगी सरकार से बुलडोज़र कार्रवाई की मांग की है। शाज़ेब की मां-पिता का रो-रोकर दर्द देखते ही बन रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। शाज़ेब की शिक्षिका ने भी बच्चे को होनहार छात्र बताते हुए आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है।
मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को फिरौती की कॉल आने की जानकारी मिली है। जिसकी गहन जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, स्थानीय थाने पर लापरवाही के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow