Take a fresh look at your lifestyle.

बलिया: टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से दो सगी छात्रा बहनों की मौत,

0 148

ओम प्रकाश प्रजापति
प्रधान संपादक -उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक (मुंबई) महाराष्ट्र

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी

उप -संपादक  उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,

जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुर

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर

वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुर

अध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर

प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद-जौनपुर

एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )

 

बलिया: टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से दो सगी छात्रा बहनों की मौत,
बलिया की इस दर्दनाक घटना ने जौनपुर की घटना की याद दिला दी 
प्रदेश में इस तरह की घटना कब रुकेगी, और बच्चे बच्चिया और कितनी अपनी जाने कुर्बान करेगी 
इसके जिम्मेदारो को सजा कौन देगा पूछता है।समाज 
बलिया (उत्तरशक्ति)। जिले में सुखपुरा थाना क्षेत्र के जिला बस्ती के पास सेंट जेवियर्स स्कूल से घर लौट रही दो सगी बहनों की करंट लगने से मौत हो गई। इनमें एक अलका यादव कक्षा 7 व आंचल यादव (17) कक्षा 9 की छात्रा थी। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दोनों बेटियों की मौत से मां सदमे में है। सड़क से लेकर कॉलोनी तक तीन फीट बरसात का पानी भरा हुआ है, जहां से होकर रोज मोहल्ले के लोग आते-जाते हैं। बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद पानी से होकर दोनों बहनें गुजर रही थीं।
इस दौरान बिजली का तार टूटकर पानी में गिरने से दोनों करंट की जद में आने से बेहोश हो गईं। आनन- फानन आसपास के लोगों ने दोनों बहनों को बाहर निकाल कर सीपीआर देकर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर लगते ही जिला अस्पताल में कॉलोनी के लोगों की भीड़ जुट गई।
वहीं जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मोहल्लेवासी बिजली विभाग व स्थानीय कर्मियों की लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम कराने से रोक दिया।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow