
सोनभद्र के पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल का फाटक खुलने से आया सैलाब, 3 लोग बहे
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
सोनभद्र के पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल का फाटक खुलने से आया सैलाब, 3 लोग बहे
सोनभद्र(उत्तरशक्ति)। जिले में घोरावल थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल में पानी के तेज बहाव के चलते दो अलग-अलग स्थानों पर तीन लोग बेलन नदी में बह गए। घोरावल पुलिस तीनों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना सिंचाई विभाग के बेलन नदी पर बने बांध का फाटक खोले जाने की वजह से हुई है।
घोरावल कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि तीन लोगों के बहने की सूचना मिली है।!पहली घटना में जानकारी मिली है कि रविवार शाम को चार युवक विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल व इंद्रजीत पटेल रॉवर्ट्सगंज से पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल पर घूमने के लिए गए थे। मुक्खा फाल के बीच मे चारों तरफ से पानी से घिरे पत्थर की चट्टान पर पिकनिक मना रहे थे।अचानक बेलन बांध के गेट खुल जाने से पानी का बहाव तेज हो गया। पानी बढ़ता देखकर चारों युवक किनारे की तरफ भागे। पानी के तेज बहाव से बाहर निकलते समय राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल बह गए।
दूसरी घटना में बुद्धु बैगा निवासी ग्राम शिवद्वार ने जानकारी दी है कि इस बहाव में उनका छोटा भाई श्रीराम (45) जो गांव के कुछ लोगों के साथ काम से गया था, वापस आते समय मुक्खा फॉल मे पानी के बहाव में बह गया है।
घोरावल कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर तीनों की काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा। गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है और एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई जा रही है।