
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर: दुर्गा पूजा को लेकर सीओ प्रतिमा वर्मा ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर: दुर्गा पूजा को लेकर सीओ प्रतिमा वर्मा ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्र लगाना होगा अनिवार्य
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर (उत्तरशक्ति )। थाना परिसर में रविवार को एक बैठक सीओ प्रतिमा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें नगर व ग्रामीण के पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
सीओ प्रतिमा वर्मा ने सभी पूजा पंडाल प्रतिनिधियों से आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सभी पंडालों को सुरक्षा और सहयोग प्रदान किया जाएगा उन्होंने सभी पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने,सभी पंडालों में वॉलेन्टियर तैयार करने, विसर्जन समय का पालन करने, विसर्जन के दौरान गोताखोर की तैनाती, आपसी सौहार्द के साथ मनाने, पंडाल में अग्निशमन यंत्र व एक ड्रम पानी और चार बाल्टी बालू रखने, पंडाल के बाहर दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले संस्थापक व अध्यक्ष का नाम व मोबाइल नंबर का होर्डिंग लगाने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट व कमेंट न करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए।इसके अलावा, सीओ प्रतिमा वर्मा ने थाना प्रभारी केके सिंह को पंडालों में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था करने, मूर्ति विसर्जन के समय जारी निर्देशों का अनुपालन निर्धारित रूट, समय और स्थल पर विसर्जन आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।बैठक में पूजा पंडाल के प्रतिनिधियों ने नवरात्रि के नौ दिनों विद्युत व्यवस्था सुचार ढंग से देने, साफ-सफाई व्यवस्था, जर्जर सड़कों की मरम्मत, विसर्जन के दौरान कुंड में गोताखोर की व्यवस्था, दुर्गा पंडाल के समीप दारू ठेके व मीट की दुकानों के प्रतिबंध करने सहित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।थाना प्रभारी केके सिंह ने कहा कि नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों में अराजकता फैलाने वाले पर पुलिस की पैनी नज़र होगी।इस अवसर पर चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य,मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक गुप्ता पिंटू, राजकुमार जायसवाल,रंजीत गुप्ता,बैजनाथ साहू,अनिल भूरे, राजकुमार ऊमरवैश्य नेता,सूर्य लाल जायसवाल,संतोष मोदनवाल,सुरेश सोनी, इन्द्रजीत पटेल,अजय साहू,अनुज साहू, माधवेन्द्र सिंह, मोहित गुप्ता,ज्ञान बाबू केसरवानी, संदीप केसरवानी, सुनील साहू,नीशू केशरी व अनुज श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।