
जौनपुर:आईजीआरएस पर सफाई न होने की की शिकायत तो कागजों में करवा दी सफाई
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जिला अध्यक्ष-मदर टेरेसा फाउंडेशन
जनपद जौनपुरवरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जनपद जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर
वरिष्ठ पत्रकार
रियाजुल हक़
जिला संवाददाता-उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक जनपद जौनपुरअध्यक्ष -मुस्लिम लावारिस लाश इंतजामिया कमेटी जौनपुर
प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी-मदर टेरेसा फाउंडेशनजनपद-जौनपुर
एक्सप्रेस न्यूज़ प्रिंट मीडिया एजेन्सी जनपद जौनपुर ( उत्तर प्रदेश
जौनपुर:आईजीआरएस पर सफाई न होने की की शिकायत तो कागजों में करवा दी सफाई
पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी ने बताया मामला संज्ञान में नहीं
गौराबादशाहपुर ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। धर्मपुर ब्लॉक के उतरगांवा में दुर्गा पूजा स्थल की सफाई ने किए जाने की आईजीआरएस पर की गई शिकायत पर ब्लॉक प्रशासन द्वारा कागजों में ही सफाई दिखाकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी, जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्राम निवासी चंद्रशेखर निषाद, राम भरत निषाद, अमित निषाद, शकुंतला,मोनू, आनंद इत्यादि ने बताया कि करुआ डीह मंदिर के पास नवरात्र में पंडाल भी लगता है, तथा मंदिर पर जाने के लिए लगाए गए खड़ंजे पर घास उग गई है। जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आईजीआरएस पर कंप्लेंन करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। ग्राम विकास अधिकारी चंद्रजीत यादव को निर्देशित किया गया है कि रविवार को दुर्गा पूजा प्रारंभ होने से पूर्व उस स्थल की पूरी साफ सफाई करवा कर आने-जाने के रास्ते को दुरुस्त करवाया जाय।