
जौनपुर में सड़क पर मचा कोहराम ,ट्रक ने छीनी दो मासूम जिंदगियां, एक ही घर के दो चिराग बुझ गए
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में सड़क पर मचा कोहराम ,ट्रक ने छीनी दो मासूम जिंदगियां, एक ही घर के दो चिराग बुझ गए
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। गुरुवार की शाम जौनपुर के धमौर नसीबसराय बाजार में एक ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने हर आंख को नम कर दिया। तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को कुचल दिया।
18 वर्षीय प्रियांशू और 12 वर्षीय आयुष दोनों भाई, जो अपनी बहन श्रेयांशी के लिए खाद्यान्न और ज़रूरी सामान लेकर जा रहे थे एक बेरहम ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि बहन श्रेयांशी आजमगढ़ जिले के जीवली गांव की रहने वाली हैं और तिघरा बाज़ार में एक इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करती हैं। जब उन्हें देर शाम अपने भाइयों का इंतज़ार हुआ, तो खबर आई कि उनका इंतज़ार अब कभी खत्म नहीं होगा।
चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार बेकाबू थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चकनाचूर हो गई और दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बहन श्रेयांशी ने थाने में तहरीर दी है जिसमें ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज कराया गया है।
ट्रक चालक फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई जारी है।
गांव में मातम पसरा है, परिवार में कोहराम मचा है। एक बहन के हाथ से उसके दोनों भाई हमेशा के लिए छिन गए।