
जौनपुर मे भीषण सड़क हादसा ट्रेलर से टकराई टूरिस्ट बस, चार की मौत, नौ घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
eab25961-9ba7-42ff-ad07-ed93da123bce
जौनपुर मे भीषण सड़क हादसा ट्रेलर से टकराई टूरिस्ट बस, चार की मौत, नौ घायल
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। अयोध्या से वाराणसी जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित होकर बस एक ट्रेलर से जा टकराई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बस में छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु सवार थे। हादसे के समय बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
घटना लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ स्वयं मौके पर पहुँचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए।