
जौनपुर में ताबड़तोड़ गोली मारकर दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
632bd699-7735-405b-9d84-cf61a6513275
जौनपुर में ताबड़तोड़ गोली मारकर दो सगे भाइयों को उतारा मौत के घाट
मुंगराबादशाहपुर में डबल मर्डर से हड़कंप,
जौनपुर ( उत्तरशक्ति )। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवा रामनगर में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। वारदात इतनी भीषण थी कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान शाहजहां (70) एवं उनके छोटे भाई जहांगीर (65) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई किसी काम से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने अचानक उन पर गोलियों की बौछार कर दी। कई गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की तलाश में 7 टीमों का गठन कर दिया है।
गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।