
जौनपुर:18 वर्षीय छात्रा की सर्प के काटने से हुई मृत्यु मौत,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:18 वर्षीय छात्रा की सर्प के काटने से हुई मृत्यु मौत,
सुजानगंज ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। क्षेत्र की भुइधरा ग्राम निवासी निशा कांत तिवारी की बेटी सेजल कुमारी 18 की सर्प काटने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम उसे सर्प काट लिया। लेकिन यह बात वह घर में किसी को नहीं बताई काफी। समय बीतने के बाद उसे वोमिटिंग हुई और उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख परिजन घबराने लगे तब उसने बताया कि मुझे सर्प काट लिया। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए आनन-फानन में परिजन बेहोशी की हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। स्थित की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय भेज दिया ।लेकिन जिला चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही उसकी मौत हो गई। वह बीएससी की छात्रा थी।देर रात शव के घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।