
जौनपुर:कांग्रेस जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष किये गए हाउस अरेस्ट ,कार्यकर्ताओं में देखा गया काफ़ी रोष
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:कांग्रेस जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष किये गए हाउस अरेस्ट ,कार्यकर्ताओं में देखा गया काफ़ी रोष
जौनपुर (उत्तरशक्ति)। रायबरेली में राहुल गांधी का रास्ता रोके जाने के विरोध और पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुधवार को पुलिस ने रोक दिया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी बनारस रवाना होने वाले थे।तभी पुलिस ने उनके सुजानगंज स्थित आवास को छावनी में बदलकर हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान डॉ. सिंह और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बाहर निकलने की कोशिश में वे गिर भी पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि भयभीत योगी सरकार दमनकारी नीति पर उतर आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी लोकतंत्र का काला अध्याय है। यही हाल था कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ख़ान उन्हें भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया था । मोहम्मद आरिफ ख़ान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा था । जहाँ एक तरह कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना था कि मेरा प्रोग्राम मछलीशहर में लगा हुआ था ।मुझे वहाँ जाने से पुलिस प्रशासन ने रोक रखा है,मेरा कोई वाराणसी जाने का इरादा नहीं था ।