
जौनपुर: संगठन के नेक विचारों से भारी संख्या में जुड़ रहे लोग – नवीन सिंह
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर: संगठन के नेक विचारों से भारी संख्या में जुड़ रहे लोग -नवीन सिंह
राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में सदस्यता अभियान
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। करंजाकला क्षेत्र के मोलानापुर ग्राम में मंगलवार को सोनू मौर्य की देख रेख में राष्ट्रवादी नौजवान सभा की सदस्यता अभियान की कड़ी में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा रा.नौजवान सभा के नेक विचारों को लेकर लोग भारी संख्या में उत्साहित होकर जुड़ रहे हैं ।ऐसे में उत्साह, समर्पण, निष्ठा, अनुशासन और वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ लगातार चल रहे सदस्यता अभियान के साथ वृक्षारोपण करना संगठन के विकास के साथ पर्यावरणीय पहलू पर भी ध्यान केन्द्रित किया जाना हमें हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का भी बोध कराता है। पर्यावरण के संबंध में कहा आज जरूरत है पर्यावरण और सामाजिक सुरक्षा दोनों की देखभाल करने की।जिसके लिए संगठन निरंतर अग्रसर है। यही सामूहिक प्रयास ही संगठन का प्राणतत्व है। इसलिए हमें हमेशा सामूहिक कार्यपद्धति की प्रक्रिया से ही सांगठनिक ढांचे का निर्माण करना चाहिए जिसका निर्वहन संगठन की देखरेख में और संस्थापक महोदय के निर्देश के क्रम में सुचारु रूप से चल रहा है।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद ने किया तथा इस अवसर पर डा.अब्बासी,अब्दुल्ला तिवारी,सुजीत सिंह,ध्रुव सिंह आदि उपस्थित रहे ।