
जौनपुर: रा.नौ.सभा का सदस्यता अभियान लगातार जारी
जौनपुर: रा.नौ.सभा का सदस्यता अभियान लगातार जारी
पौधारोपण के बाद शुरू हुआ सदस्यता अभियान
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जफराबाद क्षेत्र के कबूलपुर ग्राम में शनिवार को राष्ट्र वादी नौजवान सभा के तत्वावधान में राजू निषाद की देख रेख में सदस्यता अभियान की शुरुआत सर्वप्रथम पौधरोपण के पश्चात हुई जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रवादी नौजवान सभा एक संगठन के अतिरिक्त विचारधारा भी है जिसके विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया है । विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष रत्नदीप सिंह ने कहा राष्ट्र के प्रति सभी को सचेत रहने और राष्ट्र के प्रति सभी को समर्पण,त्याग और बलिदान की आवश्यकता हो तो तैयार रहें वहीं प्रबन्धक प्रमोद शुक्ला,प्रभारी पिंकू सिंह समेत अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया ।इसके पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात लगभग ढाई सौ लोगों से अधिक को सदस्यता दिलाई गई। इसके पश्चात वहाँ पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर प्रधान राजेश निषाद ,विषय कुमार,जोगेंद्र निषाद,जे पी निषाद ,मंजेश निषाद,किशन कुमार ,राम आसरे शुक्ला,अजाज़ अहमद,रामा सरोज,श्रीकांत यादव आदि सहयोगी उपस्थित रहे ।