
जौनपुर: तेजीबाजार के कांधी पुल से छलांग लगाने वाले युवक की चार दिन के बाद मिली लाश, परिजनों मचा कोहराम।
जौनपुर: तेजीबाजार के कांधी पुल से छलांग लगाने वाले युवक की चार दिन के बाद मिली लाश, परिजनों मचा कोहराम।
जौनपुर(उत्तरशक्ति)। जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के मरगुपुर निवासी राजकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष बीते 4 दिन पहले किसी बात से नाराज होकर कांधी पुल के पास जाकर सई नदी में चलांग लगा दिए, सायंकाल किसी तरफ से लौटी डायल 112 की पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल पाई, इसके बाद मामला संज्ञा में आया। जिसके बाद हिलाली ग्राम प्रधान आजाद सिंह एंव मरगूपुर ग्राम प्रधान अमरेश सिंह द्वारा ब्यक्ति को खोजने का अथक प्रयास किया गया परन्तु मिले नहीं, जिसके बाद इस घटना की जानकारी प्रधान गणो द्वारा जौनपुर ब्यूरो सुनील मिश्रा को दिया गया जिनके द्वारा इस मामले में प्रमुखता से खबर प्रसारित की गई, तो सकरी तंत्र जागा। जिसके बाद पुलिस एंव प्रशासनिक टीम तथा एनडीआरएफ की टीम लगातार व्यक्त की तलाश में लगी रही। आज चौथे दिन ब्यक्ति की लाश तेजीबाजार क्षेत्र के ही खुंशापुर (हैदरपुर) गांव के पास उक्त ब्यक्ति का नदी के पुल से लगभग तीन, चार किलोमीटर की दूरी पर बरामद हुई। जिसे पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्य विधि कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर बात की जानकारी लगे ही घर वालों में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घटना से क्षेत्र में मातम सा छाया हुआ है।