Take a fresh look at your lifestyle.

शाहगंज:खाटू श्याम की रथयात्रा में उमड़ा सैलाब

0 183
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

शाहगंज:खाटू श्याम की रथयात्रा में उमड़ा सैलाब,लखाटूश्याम

की नारों से गुंजायमान हुआ नगर,
सुरक्षा रही चाक चौबंद

विशाल सोनी शाहगंज संवाददाता 

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।गुरुवार को नगर के पुराना चौक मोहल्ले से श्री श्याम सेवा समिति द्वारा भव्य खाटूश्यामजी निशान यात्रा निकाला गया। यात्रा नगर भ्रमण करते हुए उद्गम स्थल तक पहुंचा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं युवतियां पुरुष व जन सामान्य शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी व अयोध्या से पधारे प्रकांड विद्वान भाऊ जी महाराज एवं चन्दन अग्रहरि आशीष ने पूजा पाठ करा प्रारम्भ किया। आगे आगे घोड़े, इंग्लिश बैंड, धर्म ध्वज एवं दंड निशान लिए भक्त पीत वस्त्र में झुमते गाते चलते रहे। पुराना चौक से निकल शाहपंजा घासमंडी रोड़ डाकघर तिराहा जेसीज चौक सीएचसी श्रीरामपुर रोड कोतवाली चौक रामलीला भवन चौक हों पुनः पुराना चौक पहुंचा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल के जवान रथ के साथ साथ चल रहे थे। बताते चलें मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम जी की कहानी महाभारत काल से जुड़ी है। वे भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक हैं। भगवान कृष्ण ने उन्हें कलयुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। बर्बरीक ने महाभारत युद्ध में हारने वाले पक्ष का साथ देने का वचन दिया थाइसलिए उन्हें “हारे का सहारा” भी कहा जाता है। उनका मुख्य मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्यामजी में स्थित है। रथ यात्रा के दौरान उत्तम अग्रहरि,सुशील सेठ बागी,धर्मेन्द्र अग्रहरि, निखिल गुप्ता, पवन अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, राजीव अग्रहरि, हिमांशु जायसवाल, योगेश मोदनवाल समेत सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे ।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow