
शाहगंज:सहारनपुर से आई जमात को पुलिस ने लौटाया वापस
1ee3d26b-eeae-4ae9-a787-c8c53814a5b7
शाहगंज:सहारनपुर से आई जमात को पुलिस ने लौटाया वापस
चैयरमैन प्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग पहुंचे सीओ आवास
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।दीनी जमात(धार्मिक कार्य करने वाले) को स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को एक मस्जिद पहुंच कर वापस अपने घर लौटने का निर्देश दिया जिससे वर्ग विशेष के लोगों ने सीओ आवास जाकर आपत्ति जताई।बताया जाता है सहारनपुर से एक दर्जन की संख्या में दीनी जमात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरहटा के एक मस्जिद में ठहरी हुई थी।और वहां धर्म के रास्ते पर लोगों से चलने की अपील कर रहे थे।शाम करीब सात बजे कोतवाली पुलिस की टीम उक्त गॉंव स्थित मस्जिद पहुंची और जमातियों से कहा की आप लोग अपना सामान आदि लेकर तुरन्त अपने घर सहारनपुर चले जाइये।जमातियों ने जाने का कारण पूछा तो पुलिस वालों ने ऊपर से आदेश है का हवाला दिया।तो जमात के लोगों ने अपने सामान लेकर नगर के एक मस्जिद पहुंचे जहां पर पुलिस ने वहां भी रोक लिया और कहा की आप लोग बस पकड़िए यहां नही रुक सकते।पुलिस और जमात के बीच बातचीत चल रही थी की धीरे धीरे लोग इकट्ठा होने लगे।और पुलिस द्वारा सन्तोष जनक जवाब न मिलने पर सैकड़ों की संख्या में चैयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी और धर्म गुरुओं के नेतृत्व में देर रात सीओ आवास पहुंचे और सीओ अजीत सिंह चौहान को पूरी बात बताई।तो उन्होंने कहा की ऊपर से आदेश होगा।इंटेलिजेंस का मामला है।हम अपने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर के ही कुछ कह सकते हैं।वहीं अंजुमन मरकज के अमीर सहाब अनवर से बात करने पर उन्होंने बताया की चार दिन पहले सहारनपुर से जमात आई थी।जो इराकियाना स्थित कदीम मरकज मस्जिद में रुकी हुई थी।आज मंगलवार की सुबह ग्राम उसरहटा के लिए जमात रवाना हुई थी।और देर शाम कोतवाली पुलिस ने उक्त मस्जिद पहुंच कर जमात वालों को वापस जाने का फरमान सुना दिया।इस सम्बंध में जब सीओ अजीत सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा की ऐसा मामला जानकारी में आया है कुछ लोग मेरे पास आये थे और जमात को रुकने की बात कह रहे थे।मगर उच्च अधिकारियों का निर्देश पर जमात वालों को वापस जाने के लिए पुलिस ने कहा है।रात भर रुकने की बात पर उन्होंने कहा की उच्च अधिकारियों से बात करके आगे क्या करना है अंजुमन मरकज के अमीर को अवगत करा दिया जाएगा।फिलहाल खबर लिखे जाने तक जमात को वापस भेजने का सही कारणों का पता नही चल सका था।मंगलवार की सुबह जमात के अमीर शहज़ाद ने बताया की पुलिस का निर्देश था सुबह निकलने के लिए तो हम तेरह लोग हैं जो अभी जौनपुर जा रहे हैं ।वहां अधिकारियों से बातचीत करके आगे वैसा करेंगे।हमने सारे कागज़ात प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है।अगर अनुमति मिलती है तो रुकेंगे नही तो वापस सहारनपुर रवाना हो जाएंगे।