
जौनपुर में शहर के विश्वनाथ प्रताप सिंह बने नए शहर कोतवाल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर में शहर के विश्वनाथ प्रताप सिंह बने नए शहर कोतवाल
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने रविवार की देर शाम जिले की विभिन्न थानों पर तैनात 11 विभिन्न थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र को बदल दिया। इसी क्रम में जिले के जफराबाद थाने पर तैनात विश्वनाथ प्रताप सिंह को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक अनौपचारिक वार्ता में विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि वह मऊ के रानीपुर के रहने वाले हैं।वाराणसी जनपद से उन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा हासिल की है। वह केंद्रीय विद्यालय के छात्र रहे हैं साथ ही में उन्होंने एल एल बी किया है।इससे पूर्व में वह जौनपुर के नेवढ़िया थाने के भी इंचार्ज रह चुके है ।फिर उसके बाद वह सोनभद्र जिले में चले गए थे।2013 के बैच के विश्वनाथ प्रताप सिंह बेहद ईमानदार प्रवृत्ति के माने जाते हैं।उन्होंने बताया कि उनके पिता जी आर्मी में थे उनके बड़े भाई डॉक्टर हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र की कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी ।उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वह किसी भी माध्यम से उनके पास न पहुंचे जिसको जरूरत हो वह सीधे उनसे संपर्क करें । विश्वनाथ प्रताप सिंह ने लोगों को विश्वास दिलाया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी,निष्पक्ष कार्य होगा।