
जौनपुर के कुद्दुपुर में खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक सवार दो की मौत एक की हालत गंभीर
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर के कुद्दुपुर में खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक सवार दो की मौत एक की हालत गंभीर
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुद्दूपुर के पास खड़े ट्रैक्टर में बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा रामसागर गांव निवासी तीन युवक 22 वर्षीय शुभम पुत्र शिवशंकर, 24 वर्षीय जय सिंह पुत्र विजय कुमार और 22 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र दयांशकर एक ही बाइक पर सवार होकर कुद्दूपुर के पास लड्डू लेने आए थे। लड्डू लेकर घर जा ही रहे थे कि कुद्दूपुर के पास खड़ी ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के बाद तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने शुभम और जय को मृत घोषित कर दिया जबकि दीपक की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।रियाजुल