
मानीकलां:डॉक्टर वकील नज़ीर इण्टर कॉलेज में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज:मना आज़ादी का जश्न
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
मानीकलां:डॉक्टर वकील नज़ीर इण्टर कॉलेज में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज:मना आज़ादी का जश्न
मानीकलां,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के कस्बा मानीकलां में डॉक्टर वकील नज़ीर इण्टर कालेज में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया फाउंडर मैनेजर वकील नज़ीर ने जंग ए आज़ादी में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद दिलाते हुए। देश में एकता अमन इंसानियत और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।डा० वकील नज़ीर (फाउंडर & मैनेजर),डा० शमीम नज़ीर,मो० राफे शमीम,उमेश सिंह,नियाज़ अहमद,ज़ीनत अशरफ़,इस्मत शमीम,सुमन चौरसिया,खुशबू बानो,अज़ीम अहमद, समेत अधिक संख्या में छात्र छात्राएं इफ्फत शमीम,ज़ैनब आरिफ ,समरा शाकिर ,मिशकात अफ़रोज़ ,कशफ महताब ,इंशा अबुसाद,उपस्थित रहे।