
मानीकलां:पूर्व मध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
मानीकलां:पूर्व मध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
स्कूलों में हुआ ध्वजारोहण, रैली निकाल कर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे के साथ ग्रामीण क्षेत्र होते हुए स्कूल पर जाके समाप्त किया
आफताब आलम संवाददाता मानीकलां जौनपुर (उत्तरशक्ति)
विकास खण्ड सोंधी शाहगंज अंतर्गत मानीकलां में पूर्व मध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ और छात्रों ने बढ़ चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानीकलां में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में ध्वजारोहण एवं विशेष प्रार्थना सभा हुई।
प्रधानाध्याप भोलानाथ चौहान ने विद्यार्थियों को देशभक्ति के संबंध में बताया। उन्होंने देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा। जिसमें सहायक अध्यापक घनश्याम मिश्र, विकाश कुमार यादव, सूरज देव मिश्रा, सीता आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।