Take a fresh look at your lifestyle.

मानीकलां:नेयाज नेशनल स्कूल में धूमधाम से मना आजादी का पर्व

0 426

मानीकलां:नेयाज नेशनल स्कूल में धूमधाम से मना आजादी का पर्व

 आफताब आलम संवाददाता
मानीकलां (उत्तरशक्ति) जौनपुर

मानीकलां  (उत्तरशक्ति)विकाश खण्ड सोंधी शाहगंज अंतर्गत मानीकलां में नेयाज नेशनल स्कूल में 79स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। जंग-ए-आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद किया गया नेयाज नेशनल स्कूल फाउंडर मैनेजर शफीक अहमद ने अमन एकता इंसानियत और भाईचारे का संदेश दिया। गयासुद्दीन पूर्व प्रधान बरंगी द्वारा ध्वजारोहण किया गया
प्रधानाचार्य अंकित पाल ने कहा कि 15 अगस्त भारतीय इतिहास का बहुत यादगार दिन हैउन्होंने कहा कि देश को बड़ी मेहनत और कुर्बानी के बाद यह आजादी हासिल हुई है, इसलिए इस आजादी की हमें कद्र करनी चाहिए। हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आजाद कराने में बड़ी कुर्बानियां दी जिसे हर किसी को धूमधाम के साथ मनाना चाहिए।
अध्यापक अजय सिन्हा ने कहा कि अंग्रेजों ने इस देश में बड़ा जुल्म किया, लेकिन हमारे बुजुर्गों ने कभी उस जुल्म को बर्दाश्त नहीं किया और उसके सामने सीना तानकर खड़े हो गए, इसलिए यह याद रखा जाना चाहिए कि जुल्म कभी बाकी नहीं रहता और हमेशा हक और इंसाफ की ही जीत होती है।
बच्चों ने भी तरह-तरह की कलाएं दिखाई गांव के सम्मानित लोगों ने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लोगों ने नेयाज नेशनल स्कूल के अध्यापकों को धन्यवाद भी दिया
इस पर्व के मौक़े पर मौजूद रहे
फाउंडर मैनेजर शफ़ीक अहमद,
प्रिंसिपल अंकित पाल,
अध्यापक चंद्र प्रकाश मौर्या,आशीष यादव,अजय सिन्हा,मोहम्मद आसिम, बाकिर खान,अखिलेश कुमार।
ग्यासुद्दीन (पूर्व प्रधान बरंगी) इल्यास अहमद,शहाबुद्दीन,(मन्नू खान)अशोक कुमार,अबुसहमा, शमशेर अहमद,शाकिब लखमापुरी, अधिक संख्या में ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow