
जौनपुर:अवैध खनन की भेंट चढ़ा मासूम : गहरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी
सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर
( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो जौनपुर
जौनपुर:अवैध खनन की भेंट चढ़ा मासूम : गहरे गड्ढे में डूबने से हुई मौत
रामपुर में दर्दनाक हादसा, अवैध खनन के कारण गई मासूम की जान
पुलिस की सक्रियता से बरामद हुआ शव
रामपुर ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। चतुर्भुजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने एक 10 साल के बालक की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। घटना शनिवार की लगभग 3:30 बजे की है।
गांव के धनापुर हरिजन बस्ती निवासी मोहन गौतम का 10 वर्षीय पुत्र टकलू दोपहर कुछ बच्चों के साथ प्राथमिक विद्यालय के सामने शौच के लिए गया था। पानी देखकर नहाने के लिए जेसीबी द्वारा मिट्टी खनन किए गए 15 फीट गहरे गड्ढे में उतर गया। लेकिन गड्ढा ज्यादा गहरा होने के कारण बालक पानी में डूब गया। साथ में गए बच्चों ने घर पर जाकर बताया तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
—-इनसेट—-
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामपुर देवानंद रजक ने अग्निशमन दल को भेजकर खुद भी मौके पर पहुंच गए बालक की तलाश में जुट गए। घंटे भर से डूबे बालक की थानाध्यक्ष रामपुर ने 10 मिनट में बच्चे का शव बरामद किया। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रामपुर थानाध्यक्ष की सक्रियता का ग्रामीणों ने धन्यवाद के साथ सराहना भी की। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष की सक्रियता के कारण बच्चे का शव जल्दी बरामद किया गया।
—-इनसेट—-
अवैध खनन का खुलासा
ग्रामीणों का कहना है कि यह गड्ढा जो तालाब की तरह है, इसमें मिट्टी खनन कराया गया था। यह मिट्टी फोरलेन सड़क पर गई थी। मानक के विपरीत इतनी ज्यादा मिट्टी निकालने के कारण यह तालाब की स्थिति में हो गई, जिस कारण इस बच्चे की मौत हो गई।
—-इनसेट—-
जिम्मेदार कौन
अवैध खनन से बना गड्ढा मौत का कारण बन गया। कुछ दिन पूर्व यहां मिट्टी खनन किया गया था, जिसमें मानक के विपरीत 15 से 20 फीट तक मिट्टी निकाली गई। जहां की जमीन तालाब में तब्दील हो गई। इतना ही नहीं, इस गड्ढे में गिरकर आने-जाने वाले किसान भी चोटिल होते हैं। आखिर इस अवैध खनन का जिम्मेदार कौन है? किसके आदेश-निर्देश पर मानक के विपरीत इतनी गहराई में मिट्टी का खनन किया गया।