
जौनपुर:फर्जी पट्टे के नाम पर चक मार्ग सड़क का रामनगर ब्लॉक पर दबँग द्वारा किया जा रहा कब्जा
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:फर्जी पट्टे के नाम पर चक मार्ग सड़क का रामनगर ब्लॉक पर दबँग द्वारा किया जा रहा कब्जा
मड़ियाहूँ,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आपको बताते चले कि जौनपुर जिले के रामनगर ब्लॉक के गाँव मे दबँगो द्वारा चक मार्ग और पी.डब्लू.डी सड़क के जमीन को हल्का लेखपाल के मिली भगत से कब्जा कर निर्माण किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी मड़ीयाहूँ से सिकायत किया ।उन्होंने कहा कि पट्टे की भूमि बताकर चक मार्ग और सड़क की भूमि को कब्जा किया जा रहा हैँ ।लेकिन इस अबैध कब्जे को रोका जाना न्याय हित मे जरूरी हैँ। बतादे कि 07 सात अगस्त को रामनगर गाँव की पुष्पा देवी, जय प्रकाश, राजमनी पटेल, रामआसरे, प्रदीप तिवारी, ओम प्रकाश यादव, मडीयाहूँ तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी मडियाहू को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि रामनगर गांव का हल्का लेखपाल अवैध कब्जा कराने में माहिर है।जिसके कारण भ्रष्टाचार निवारण टीम ने उन्हें जेल भी भेज चुका है। इस समय जमानत से लेखपाल बाहर हैं फिर भी ऐसे अवैध कार्य करवा रहे हैं।सोचने वाली बात है कि जहां उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में लगी हुई है ।वही ऐसे कर्मचारी अधिकारी सरकार की मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं ।लेखपाल सुरक्षित भूमि 62 पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा फर्जी पट्टे के आधार पर अवैध कब्जा करा रहे हैं ।जिस भूमि पर कब्जा हो रहा है उस भूमि का संपूर्ण अंश चक मार्ग में है। शेष भूमि आराजी नंबर 28 मड़ीयाहूँ नेवढ़ीया मार्ग का हैँ ।इसके अलावा शेष अन्य किसी प्रकार का वहां पर जमीन नहीं बच रहा है। अवैध निर्माण होने से ग्राम सभा की संपत्ति का काफी नुकसान होगा उक्त फर्जी पट्टा के वाबत मंसुखी के बाद भी सक्षम न्यायालय के विचाराधीन है। सभी ग्रामवासियों ने उप जिला अधिकारी से मांग किया है ।कि यथाशीघ्र दबंगों द्वारा कब्जा करने से रोका जाय।जिससे कि सभी ग्रामीणों को न्याय मिल सके, और हो रहे भ्रष्टाचार अंकुश लगे ।