
जौनपुर:थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व फोटो वायरल करने वाले एक वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व फोटो वायरल करने वाले 01 वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार। पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक- 02.08.2025 को वादिनी मुकदमा द्वारा बताया गया कि अखिलेश सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर उर्फ बबलू सोनकर निवासी ग्राम शेखजादा, थाना केराकत ने प्रार्थिनी को झूठा वादा कर प्रार्थिनी को अपने बातो में फसाकर 8 माह तक शारीरिक शोषण किया है। प्रार्थिनी को यह कहता था कि मैं अपनी पत्नी से तलाक देकर तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा। प्रार्थिनी के साथ गाड़ी में ही दिनांक 29.05.2025 को प्रार्थिनी के मांग में सिन्दूर भरके प्रार्थिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। दिनांक 29. 07.2025 को अखिलेश ने अपने इस्ट्राग्राम एकाउण्ट और फेसबुक से प्रार्थिनी का सब फोटो वायरल कर दिया ।जिससे प्रार्थिनी की सामाजिक छवि काफी खराब हो गया है। इस प्रार्थना पत्र पर बनाम अखिलेश सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर उर्फ बबलू सोनकर निवासी शेखजादा थाना केराकत जनपद जौनपुर के थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 216/25 धारा 69/351(3)/352 बीएनएस 67 आईटी एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर पर पंजीकृत किया गया ।