
जौनपुर: आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, दो वर्ष बाद तीन पर मुकदमा दर्ज,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर: आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी, दो वर्ष बाद तीन पर मुकदमा दर्ज,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में तीन लोगों पर दो वर्ष बाद नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के भुवाखुर्द गांव निवासिनी पूजा कुमारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नवम्बर 2023 में तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई और जान पहचान हो गई। उसने ने पूजा को बताया कि वह अध्यापक बन गया है और उसे आंगनवाड़ी में नौकरी दिलावा देगा जिसमें एक लाख रुपए लगेगे। पूजा इस फरेब में फंस गई और धीरे धीरे उस व्यक्ति के खाते में और उसके लड़के और पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया। काफी दिन इंतजार करने पर नौकरी नहीं मिली । और पैसा लेने वाला भी अध्यापक नहीं है,इसका पता पूजा को चला तो वह अपने को ठगा महसूस करने लगी और जौनपुर न्यायालय का रुख किया, दो गवाहों के परीक्षण के बाद न्यायालय ने तेजीबाजार पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि रामदवर, गीता, और गोलू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल कराया जा रहा।