Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर :जनता अपना हक लेने के लिए आगे आये-ज़ीशान अहमद खान

0 200
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर :जनता अपना हक लेने के लिए आगे आये-ज़ीशान अहमद खान

प्रथम शाहगंज आगमन पर वरिष्ठ समाजसेवी का हुआ भव्य स्वागत

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।किसी को भी अपने हक व हकूक के लिए उसे आगे आना होगा खासकर पिछड़े और दलित समुदाय को।जिसे सभी राजनैतिक पार्टियों ने सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया।
उक्त बातें मंगलवार की दोपहर नगर के जेसीज चौक अयोध्या मार्ग समाजिक संस्था जेड एफ एम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष वाटर मैन के नाम से प्रसिद्ध ज़ीशान अहमद खान ने कार्यकर्ताओं द्वारा शाहगंज में प्रथम आगमन पर स्वागत के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कही।खान ने एक सवाल के जवाब में कहा की हम राजनीति में जरूर आएंगे और क्यों न आये संविधान हमे इज़ाज़त देता है।आखिर दबे कुचले पिछड़े की आवाज़ बनने के लिए किसी को तो आगे होना ।उन्होंने आगे कहा की जो लोग राजनीति में हैं और उन्हें जो करना चाहिए वो नही हो रहा है।हम राजनीति में आएंगे वो सब करके दिखाएंगे जो जनता का अधिकार है।एक सवाल के जवाब में ज़ीशान अहमद खान ने कहा की हम जनहित से जुड़े सभी मुद्दों की लिस्ट बनाएं हैं और अब जिम्मेदारों से मिलेंगे की अब तक यह काम क्यों नही हुआ।जिम्मेदारों को इसका जवाब देना होगा।नही तो यही जनता आगामी चुनाव में ऐसे नेताओं को अपने मताधिकार से अवश्य सबक शिखायेगी।लखनऊ एयरपोर्ट से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए सीधे शाहगंज पहुँचे ज़ीशान अहमद खान को संस्था के कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता देकर और फूल मालाओं से लाद दिया।ज़ीशान अहमद खान अपने स्वागत से अभिभूत नज़र आये और कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत बताते हुए उन्हें क्रांतिकारी सिपाही बताया।उक्त मौके पर अरशद अंसारी, पूर्व वरिष्ठ सभासद मकसूद हसन, अख्तर अंसारी, विशाल सोनी, डाक्टर फरहान खान, शिव कुमार प्रजापति, आमिर अंसारी, शाहनवाज़ अंसारी, दीपक सिंह, शहजाद मंसूरी, प्रभात गुप्ता, उत्तम अग्रहरि, सचिन गुप्ता पंडित जी, मोहम्मद सैफ, अतहर अंसारी डाक्टर तय्यब अंसारी ,सेराज अंसारी ,दिलशाद,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow