
:विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत,खबर मिलते ही पूरे गांव शोक
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत,खबर मिलते ही पूरे गांव शोक,
मृतक की अभी बीते 18 फरवरी को शादी हुई थी,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सरपतहां थाना चेत्र के के भुसौड़ी गांव में मंगलवार सुबह एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विकास सिंह (29) मंगलवार सुबह खेत की सिंचाई करने गए थे।आशंका है कि ट्यूबवेल चलाने पहुंचे तो असावधानीवश खुले तार की चपेट में आ गये।विद्युत की चपेट में आने से वहीं गिर पड़े।जब विकास काफी देर तक घर नहीं लौटे तो छोटा भाई हिमांशु उनकी खोज करने ट्यूबेल पर पहुंचा।मौके पर भाई को गिरा हुआ देखकर वह चीखने-चिल्लाने लगा।रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग विकास को लेकर अस्पताल गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक के मौत की खबर पाते ही पूरे गांव में मातम सा छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, मां और छोटा भाई है।युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक की अभी बीते 18 फरवरी को शादी हुई थी।अकेला विकास हीं परिवार का पालन पोषण करने वाला था। उसकी मौत से परिवार पर वज्रपात सा हो गया है। एक ओर माँ की गोंद सूनी हो गई वहीं अंकिता के हांथ की मेंहदी भी नहीं छूटी उसकी मांग सूनी हो गई।