
आजमगढ़:ग्राम पंचायत सिधौना में विगत कई वर्षो से नहीं है सफाई कर्मी,कूड़ा लग रहा अंबार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
आजमगढ़:ग्राम पंचायत सिधौना में विगत कई वर्षो से नहीं है सफाई कर्मी,कूड़ा लग रहा अंबार
मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट
सिधौना,आजमगढ़(उत्तरशक्ति)।ग्राम पंचायत सिधौना एक बड़ा गांव है जहां विगत कई सालों से सफाई कर्मी नहीं है सिधौना गांव और सिधौना बाजार में आए दिन कूड़ो का अंबार लगा रहता है जिससे गांव के नाले जाम हो जाते हैं। आए दिन सड़कों पर गंदगी दिखाई देती रहती है। बारिश का मौसम आने वाला है जिससे जमा हुए कूड़े पानी में फैल कर सड़न एवं गंदगी उत्पन्न करेंगे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाएगा गंदगी फैलने से अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न होंगे लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान इस विषय पर नहीं है उक्त ग्राम सभा सिधौना मे सिद्धेश्वरी माता जी का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर भी है जहां मंदिर के चारों तरफ प्रतिदिन साफ- सफाई की आवश्यकता पड़ती है लेकिन सफाई कर्मी नहीं रहने से सुचारू रूप से मंदिर परिसर की साफ सफाई नहीं हो पता है। इस विषय पर कई बार समाचार लिखा गया लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान अभी तक आकृष्ट नहीं हुआ जिससे इस विषय पर लोगों में रोस व्याप्त है सिधौना बाजार में स्थित शिवा शिव मंदिर के चारों तरफ बरसात के समय तो एक स्थान पर जमा हुए कूड़े-कचरे मंदिर परिसर के चारों तरफ जल में फैल जाते हैं जिससे वहां रहने वाले लोगों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि जगह-जगह पर कूडों के इकट्ठा हो जाने के कारण बरसात के पानी का रास्ता भी जाम हो जाता है। सिधौना बाजार में रोड के पास विगत कई सालों से पड़ा है कूड़े-कचरे का डिब्बा। जनहित को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन का ध्यान पुनः इस विषय पर आकृष्ट कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो सके जिससे लोग इस समस्या से निजात पा सके।