
जौनपुर:चाचा भतीजी को लेकर हुआ फरार,चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:चाचा भतीजी को लेकर हुआ फरार,चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव का चाचा अपनी सगी ही भतीजी को लेकर फरार हो गया। इस घटना को सुनने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग दुकानों पर तरह-तरह की बातें कर रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय के चाचा और सगी भतीजी एक दूसरे से बहुत ही ज्यादा प्यार करते थे। चाचा की उम्र लगभग 45 वर्ष और भतीजी की उम्र लगभग 20 वर्ष है 20 अप्रैल को दिन में दोपहर 3 बजे चाचा भतीजी को लेकर कही भाग गया। परिवार के अन्य लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कही अता-पता नहीं चल सका है तहरीर के आधार पर पुलिस हर पहलु पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है चाचा की खोज की जा रही है सूत्रों के अनुसार चाचा का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है।