
जौनपुर: कथावाचक का संदिग्ध हाल में मिला रेलवे ट्रैक पर शव
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर: कथावाचक का संदिग्ध हाल में मिला रेलवे ट्रैक पर शव
जौनपुर(उत्तरशक्ति)/जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मस्थरी गांव निवासी पूर्व शिक्षक व कथा वाचक लालजी उपाध्याय (60) का शव गुरुवार देर शाम बदलापुर स्थित श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन के पूरब रेलवे पटरी पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया। घटना संदिग्ध मानी जा रही है,वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालजी उपाध्याय गुरुवार सुबह अपने घर से बदलापुर तहसील जाने के लिए निकले थे। देर शाम परिजनों को एक फोन कॉल के माध्यम से घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।मृतक पूर्व में कौशिल्या देवी जयसवाल इंटर कॉलेज में शिक्षक पद पर कार्यरत थे। सेवा निवृत्ति के बाद वे क्षेत्र के एक हनुमान मंदिर में नियमित रूप से धार्मिक कथाओं का आयोजन करते थे और स्थानीय लोगों में अत्यंत सम्मानित माने जाते थे। परिवार और पड़ोसियों के साथ जमीन विवाद को लेकर उनके कई मामले न्यायालय में विचाराधीन थे, जिसके चलते वे तनावग्रस्त रहते थे। उनके दो पुत्र किशन और बलदाऊ हैं, और तीन पुत्रियाँ हैं जिनकी शादी हो चुकी है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग बता रहे हैं कि वे बहुत सरल और सीधे-सादे स्वभाव के व्यक्ति थे।