
खेतासराय:अप्रशिक्षित कर रहे ऑपरेशन, मरीजों का हो रहा शोषण
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
खेतासराय:अप्रशिक्षित कर रहे ऑपरेशन, मरीजों का हो रहा शोषण
बिना रजिस्ट्रेशन भगवान भरोसे चल रहा अस्पताल, विभाग मौन
खेतासराय, जौनपुर(उत्तरशक्ति)।शाहगंज सोंधी विकास खंड के अरंद गांव में एक किराए के कमरे में संचालित हो रहा कथित निजी अस्पताल न तो पंजीकृत है और न ही किसी मानक का पालन करता है। बावजूद इसके, यहां निडर होकर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मरीजों का शोषण हो रहा है।स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी मामले को और भी संदेहास्पद बना रही है।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अस्पताल में न तो कोई अनुभवी डॉक्टर है और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। गर्भवती महिलाओं को डरा-धमकाकर अनावश्यक ऑपरेशन के लिए मजबूर किया जाता है। ऑपरेशन के बाद जब मरीज की हालत बिगड़ती है, तो आनन-फानन में उन्हें किसी बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है, जहां पर संचालक को मोटा कमीशन भी मिलता है। बताया जाता है कि यह अस्पताल बिना किसी पंजीकरण या डिग्री के, भगवान भरोसे चल रहा है। स्थानीय स्तर पर सक्रिय कुछ दलाल गांवों से मरीजों को बहला फुसला कर अस्पताल में लेकर आते हैं, जहां पहले तो उन्हें महंगी और अनावश्यक जांच के जाल में फंसाया जाता है और फिर भय का माहौल बनाकर सीजर, ऑपरेशन के लिए मजबूर किया जाता है।गांव निवासी रविन्द्र कुमार ने बताया कि अस्पताल पूरी तरह से अवैध रुप से संचालित हो रहा है और प्रतिदिन कई मरीज इसके शिकार बन रहे हैं। वहीं, उर्मिला देवी का कहना है कि अस्पताल संचालक रसूखदार हैं और वर्षों से यह स्वास्थ्य विभाग की आंख में धूल झोंकते हुए बेधड़क चल रहा हैं।सरकारी सुविधाओं के होते हुए भी ग्रामीण जाल में फंसते हैं। मामले को लेकर प्रभारी चिकित्साधिकारी, पीएचसी सोंधी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्पताल का शीघ्र ही भौतिक निरीक्षण किया जाएगा, यदि अनियमितता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।