
शाहगंज:सड़क किनारे गढ्ढे में स्टाम्प विक्रेता का मिला शव
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज:सड़क किनारे गढ्ढे में स्टाम्प विक्रेता का मिला शव
शादी समारोह से बाइक से लौट रहे थे घर
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
शाहगंज,जौनपुर( उत्तरशक्ति) ।कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बडौना गांव के समीप सड़क किनारे गढ्ढे में बड़ागांव निवासी एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो मृतक की पहचान देवेंद्र गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 45 वर्षीय देवेन्द्र गुप्ता पुत्र राम अकबाल गुप्ता शुक्रवार को परकौलिया गांव से शादी समारोह से बाइक से वापस घर आ रहें थे। बडौना गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सड़क के किनारे गढ्ढे में गिरने से डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर घटना की सूचना परिजनों को दिया। वहीं मृतक तहसील में स्टाम्प बेचने का कार्य करते थे। मृतक की तीन बेटियां व एक बेटा है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।