Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:जीआरपी ने ट्रेन से शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ा, 24 बोतलें बरामद

0 41

 

जौनपुर:जीआरपी ने ट्रेन से शराब की तस्करी कर रहे दो युवकों को पकड़ा, 24 बोतलें बरामद

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जीआरपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। गुरुवार, 8 मई 2025 को जौनपुर जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सोनकर के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रभारी जीआरपी चौकी शाहगंज ने अपनी टीम के साथ ट्रेन संख्या 04652 जयनगर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गए अभियुक्तों में करनप्रीत सिंह, पुत्र बलविन्दर सिंह, निवासी ग्राम बहोरू, थाना चाटीविंड, जिला अमृतसर, पंजाब तथा विशाल सिंह, पुत्र रवि सिंह शामिल हैं। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी हरियाणा से शराब लेकर अवैध रूप से बिहार ले जा रहे थे।

जीआरपी ने इनके कब्जे से 750 मि.ली. की रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल 24 शराब की बोतलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 17,000 रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हरियाणा से सस्ती दर पर शराब खरीद कर बिहार में ऊँचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।

इस कार्रवाई में जीआरपी शाहगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार गुप्ता के साथ हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद बहुगुणा, कांस्टेबल जनार्दन यादव और आरपीएफ पोस्ट शाहगंज की टीम शामिल रही।

इस प्रकार जीआरपी की सतर्कता ने न केवल अवैध शराब की तस्करी को रोका बल्कि दो तस्करों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow