
हाई अलर्ट:जौनपुर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया सघन गश्त,
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
हाई अलर्ट:जौनपुर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया सघन गश्त,
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।भारत- पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी चेतावनी के बाद जौनपुर जिले में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।जिले के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन गश्त की।कोतवाली क्षेत्र, बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस ने पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोकना है।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनका भरोसा भी मजबूत किया। अधिकारियों का कहना है कि जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है और किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।