
जौनपुर :आंधी पानी से खेतासराय में 12 घंटे गुल रही बिजली
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर :आंधी पानी से खेतासराय में 12 घंटे गुल रही बिजली
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।खेतासराय आंधी और गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान फाल्ट आने से बुधवार की अर्द्ध रात्रि नगर की बिजली गुल हो गई। गुरुवार को बिजली कर्मचारियों के प्रयास से लगभग 12 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। बिजली न रहने से उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।रात्रि करीब साढ़े बारह बजे मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया।आंधी के साथ बादलों की गर्जना और चमक के बीच बारिश होने लगी। इस दौरान नगर की बिजली गायब हो गई। सुबह तक बिजली आपूर्ति न होने पर उपभोक्ताओं ने बिजली कर्मचारियों से संपर्क किया तो पता चला कि आंधी के दौरान 11 हजार की लाइन में कहीं फाल्ट आ गया है। कर्मचारियों के प्रयास से मनेछा में फाल्ट मिलने पर उसे दोहर लगभग डेढ़ बजे ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई। इस बारे में जेई और एसडीओ के सीयूजी नंबर पर बात करने की कोशिश की गई तो मोबाइल बंद मिला। लाइमैन दयाराम ने बताया कि मनेछा के पास आंधी पानी के दौरान इंसुलेटर पंक्चर हो गया था। मरम्मत करने के बाद बिजली आपूर्ति चालू किया गया।