
शाहगंज:असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरीं
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
शाहगंज:असामाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरीं
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।स्था
नीय थाना क्षेत्र के सबरहद मोलनापुर गांव स्थित तालाब में बुधवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने जहरीला केमिकल डाल दिया ।जिससे लाखों रुपए की मछलियां मर गईं। यह घटना 10 बीघा इलाके में स्थित तालाब में हुई, जो मछली पालक महफूज आलम के लिए आजीविका का प्रमुख साधन था।यह पहली बार नहीं है।इससे पहले 21 अप्रैल को भी असामाजिक तत्वों ने इसी तालाब में जहरीला केमिकल डाला था। तब मछली पालक महफूज आलम ने शाहगंज पुलिस में तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, 15 दिन बाद भी कोई ठोस कार्यवाही न होने से अज्ञात बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं।पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठते हुए स्थानीय लोग दबी आवाज में पूछ रहे हैं कि आखिरकार 15 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले का खुलासा क्यों नहीं हो सका। पीड़ित महफूज आलम ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से लेकर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी तक से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।