
जौनपुर:बस की चपेट में आने से महिला की मौत ,बगल मे बनी पुलिस चौकी बस को पकड़ने में हुई असमर्थ
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
विशाल सोनी शाहगंज तहसील संवाददाता
जौनपुर:बस की चपेट में आने से महिला की मौत ,बगल मे बनी पुलिस चौकी बस को पकड़ने में हुई असमर्थ
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमरानगंज बाजार पुलिस चौकी के समीप आज एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया बताते चले कि शाहगंज की तरफ से जौनपुर की ओर जा रही एक बस जो इमरानगंज पुलिस चौकी के समीप पहुंचते ही एक एक्सीडेंट करके मौके से फरार हो गई आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस यातायात नियमों के लिए इमरानगंज में बनाई गई पुलिस चौकी का कोई लाभ नहीं दिखा जहां पर एक्सीडेंट करते हुए बस फरार हो गई जनता द्वारा पुलिस चौकी सहायक से कैमरा रिकॉर्डिंग मांगी गई की बस की पहचान हो सके लेकिन पुलिस द्वारा बताया गया कि कैमरा चल नहीं रहा है किसी तकनीकी कारण बिगड़ गया है ,मृतक का नाम मंजू सोनी पति स्वर्गीय दिलीप सोनी ग्राम जलालपुर जिला जौनपुर की निवासी थी ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शाहगंज की तरफ से बस आ रही थी और बस ड्राइवर अनियंत्रित हो गया और साइट लगने से महिला गिर गई गिरते ही बस का पिछला टायर उसके सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही महिला की मृत्यु हो गई ग्रामीणों द्वारा हो हल्ला हुआ और बस का पीछा कुछ लोगों ने मोटर साइकिल से किया गया बस वाला खाली रोड का फायदा उठाते हुए वहां मौके से फरार हो गया मामले की जांच में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है स्थानीय लोगों की मांग है कि बस को पहचान कर उस पर कानूनी कार्यवाही की जाए।