
जौनपुर:आधा दर्जन लोगों ने महिलाओं को पीटा मारपीट व ट्रैक्टर से जोताई का वीडीओ हुआ वायरल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:आधा दर्जन लोगों ने महिलाओं को पीटा
मारपीट व ट्रैक्टर से जोताई का वीडीओ हुआ वायरल
खुटहन, जौनपुर(उत्तरशक्ति)।वीरपालपुर गांव में सोमवार को मनबढ़ पट्टीदारों के द्वारा महिलाओं की पिटाई कर विवादित भूमि को ट्रैक्टर से जोतकर जबरन कब्जा जमा लेने का वीडीओ इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित महिला ने ग्यारह लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।गांव निवासी संगीता देवी पत्नी पन्ना लाल का आरोप है कि उनके घर के सामने की भूमि को लेकर पट्टीदार रामजीत यादव से विवाद चला आ रहा था। सोमवार को रामजीत, महेंद्र उर्फ दरोगा, रोहित,पवन, श्रीकृष्ण यादव, राजा, सुभम,आयूष, राजनाथ यादव तथा रिंकी और पिंकी एक राय होकर लाठी डंडा के साथ घर चढ़कर भूमि में रखी भैंस के खाने की नाद,खूंटा सब उखाड़ ट्रैक्टर से जबरन जोतकर कब्जा जमाने लगे। मनाक करने पर उसे और उसकी जेठानी संगीता पत्नी गया राम यादव को पीटकर घायल कर दिए। पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले का वीडीओ बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। थाना प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि तहरीर मिली है,आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।