Take a fresh look at your lifestyle.

वाराणसी के इम्तियाज अहमद निवासी बज़रडीहा ने फोटो देख संघ प्रमुख का सिला कुर्ता

0 71

 

 

 

 


डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो

 

वाराणसी के इम्तियाज अहमद निवासी बज़रडीहा ने फोटो देख संघ प्रमुख का सिला कुर्ता

मोहन भागवत नकुर्ता पहन हुए अचंभित की इम्तियाज की तारीफ

वहीं दूसरी ओर आचार्य उदय भारती जी को किया गया सम्मानित

वाराणसी(उत्तरशक्ति)।जनपद में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजित अक्षय कन्यादान महोत्सव 2025 में वैवाहिक संस्कार को पूर्ण कराने वाले सभी विद्वान आचार्यों का भव्य सम्मान समारोह शुक्रवार को खोजवा स्थित डॉ. वीरेंद्र जायसवाल जी के आवास पर संपन्न हुआ। इस समारोह में 80 से अधिक आचार्यों को अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेंद्र जायसवाल, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा, प्रोफेसर रामनारायण त्रिवेदी, डॉ. कमलेश झा सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति, वेद परंपरा और वैवाहिक संस्कारों में आचार्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय समाज में सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाते हैं और सनातन मूल्यों की रक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं।सरसंघचालक जी की परंपरागत वेशभूषा—पीली धोती, पीला गमछा, लाल रंग से रँगे चरण, और रेशमी कुर्ता समारोह में चर्चा का विषय रहा।विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि उनका कुर्ता बज़रडीहा निवासी इम्तियाज अहमद द्वारा केवल एक फोटो के आधार पर, डॉ. वीरेंद्र जायसवाल जी के मार्गदर्शन में, कुछ ही घंटों में माप लेकर सिल दिया गया।इस समारोह ने भारतीय संस्कृति, वेद परंपरा, और सामाजिक समरसता की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow