
चंदौली: हल्दी के रस्म पर प्रेमिका पहुंची दूल्हे के घर, धोखा देने का लगाया आरोप, किया हंगामा
चंदौली: हल्दी के रस्म पर प्रेमिका पहुंची दूल्हे के घर,
धोखा देने का लगाया आरोप, किया हंगामाचंदौली(उत्तरशक्ति)।जिले के इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी होने की भनक मिलते ही प्रेमिका उसके घर पर पहुंच गई। उस दौरान घर पर युवक की शादी की तैयारी हो रही है। दूल्हा शादी के लिए हल्दी लगवा रहा था। उसने पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।साथ ही डायल 112 परो फोन किया। युवक पर उसे धोखा देकर दूसरे से शादी रचाने का आरोप लगाया। थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक गुजरात की एक बिस्कुट की फैक्टरी में मजदूरी करता है। वहीं बलिया जिले की युवती भी काम करती है।युवती का आरोप है कि साथ में काम के दौरान चार साल पहले दोनों में प्रेम संबंध हो गया। युवक पर उससे शादी का वादा करके यौन शोषण करने का आरोप लगाया। उसे दो बार गर्भपात भी कराना पड़ा। इधर, एक माह से वह अपने घर आया था और उसका फोन भी नहीं उठा रहा था।इसी बीच किसी से पता चला कि वह एक मई को शादी रचाने जा रहा है तो वह उसके घर पर पहुंच गई। दूल्हे को हल्दी लगाई जा रही थी। इस पर प्रेमिका ने हंगामा खड़ा कर दिया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्ष को थाने पर बुलाकर सुलह समझौता कराती रही।इसी बीच लड़के के घर वालों और दूसरी तरफ प्रेमिका के परिजन भी सूचना मिलने पर थाने पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में सुलह समझौता कराया गया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की रजामंदी से मामले में सुलह समझौता हो गया है।