
जौनपुर:मीराब ने 91 प्रतिशत अंक पाकर बनी क्षेत्र की टॉपर।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी सह-संपादक,उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक,जौनपुर ( उत्तर प्रदेश )
रियाजुल हक़ ब्यूरो
जौनपुर:मीराब ने 91 प्रतिशत अंक पाकर बनी क्षेत्र की टॉपर।
हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में बढ़ाया क्षेत्र का मान
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा जैगहा गांव निवासी मीराब ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मीरब डॉक्टर वकील नजीर इण्टर कॉलेज मानीकलां की छात्रा है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता से न सिर्फ परिवार, बल्कि विद्यालय और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। मीराब की मेहनत, लगन और अनुशासन का ही परिणाम है कि उसने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। पिता महताब आलम ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, विद्यालय प्रशासन और मैनेजर डा0 वकील अहमद व शिक्षकों ने भी मीराब को बधाई दी और उसके उज्ज्वल करियर की शुभकामनाएं दीं। मीराब की इस सफलता से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनको बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। सफलता के बाद एक सवाल के जवाब में मीरब ने बताया कि वह मेहनत से पढ़ाई करके एक अच्छा डॉक्टर बनकर समाज का सेवा करना चाहती है।